जमानत नहीं लेने वालों पर होगी पुलिस कार्रवाई

खगड़िया। परबत्ता प्रखंड के विभिन्न थानों की पुलिस के द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धारा 107 की का

By Edited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 08:21 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 08:21 PM (IST)
जमानत नहीं लेने वालों पर होगी पुलिस कार्रवाई

खगड़िया। परबत्ता प्रखंड के विभिन्न थानों की पुलिस के द्वारा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर धारा 107 की कार्रवाई में अनुमंडल न्यायालय से उपस्थिति दर्ज कराकर जमानत नहीं लेने के बावत 470 लोगों के विरुद्ध विभिन्न थानों में वारंट प्राप्त है। पुलिस इन लोगों को टारगेट कर रही है।

परबत्ता थानाध्यक्ष संजीव कुमार की मानें तो विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सात सौ लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई की गई थी, जिसमें 500 ने अनुमंडल न्यायालय से जमानत लिया है। जबकि शेष 200 लोगों में से कई लोगों के विरूद्ध थाना में वारंट प्राप्त हो चुका है। कुछ लोगों पर वारंट आना शेष है। पुलिस ऐसे लोगों को गिरफ्तार करने की प्रयास में लग चुकी है। हालाकि कई लोग दिन प्रतिदिन अनुमंडल न्यायालय से जमानत लेकर थाने को जमानत लेकर स्लीप दे रही है। वहीं, मड़ैया ओपी प्रभारी रंजीत कुमार रजक के अनुसार 470 लोगों के विरूद्ध धारा 107 की कार्रवाई विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ओपी क्षेत्र के लोगों पर किया गया था जिसमें से 200 लोगों ने अभी तक अनुमंडल न्यायालय से जमानत लिया है। शेष बचे 270 लोगों में से कई लोगों के विरुद्ध उनके ओपी में वारंट प्राप्त हो चुका है। जमानत नहीं लेने पर पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करेगी।

chat bot
आपका साथी