माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना दूसरे दिन भी जारी

खगड़िया,संवाद सूत्र: विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार को भी जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा अनुमंडल परि

By Edited By: Publish:Thu, 16 Apr 2015 09:09 PM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2015 09:09 PM (IST)
माध्यमिक शिक्षक संघ का धरना दूसरे दिन भी जारी

खगड़िया,संवाद सूत्र: विभिन्न मांगों को लेकर गुरूवार को भी जिला माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा अनुमंडल परिसर के डीईओ कार्यालय के समीप धरना दिया गया। संघ कार्यालय से जुलूस निकलकर शिक्षकगण अनुमंडल परिसर पहूंचे जहां कार्यक्रम सभा में तब्दील हुई। जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में व शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के सम्मान की रक्षा हेतु आंदोलन को विवश होना पड़ा। संघ के प्रमंडलीय अध्यक्ष रामनरेश पांडेय ने धरना कार्यक्रम में शामिल होकर कहा कि आंदोलन को धारदार बनाने को लेकर हम संकल्पित हैं। शिक्षकों के उत्साह से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हमारी लड़ाई आर-पार की हो गई है। शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर सरकार को हिदायत दे रखी है। संघ के जिला सचिव विष्णुदेव प्रसाद यादव ने कहा कि शिक्षक सम्मान के लिए काम करते हैं। समान काम के लिए समान वेतन, समय पर वेतन भुगतान, वित्तरहित माध्यमिक शिक्षकों को बकाए का भुगतान समेत अन्य मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा। मूल्यांकन कार्य बहिष्कार की जिम्मेदारी सरकार की है। संघ अध्यक्ष श्री चौधरी के अनुसार शुक्रवार के धरना कार्यक्रम में पूर्व सांसद सह राज्याध्यक्ष शत्रुधन प्रसाद सिंह ने भी शामिल होने की स्वीकृति दी है। धरना को मूल्यांकन केंद्र के निदेशक डा. आमोद कुमार, विजय कुमार सिंह, राज्य कार्य कारिणी सदस्य राजकिशोर यादव, पर्व सचिव अरविंद प्रसाद हिमांशु, जयमाला कुमारी, सुधा शास्त्री समेत अन्य ने भी संबोधित किया।

chat bot
आपका साथी