दशमी को मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

खगड़िया, संवाद सूत्र: चैती दुर्गा पूजा रविवार को दिनभर मेला में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शहर के

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 09:34 PM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 09:34 PM (IST)
दशमी को मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

खगड़िया, संवाद सूत्र: चैती दुर्गा पूजा रविवार को दिनभर मेला में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शहर के राजेन्द्र चौक स्थित मां दुर्गा मंदिर, पूर्वी केबिन ढाला स्थित दुर्गा मंदिर, कमलपुर स्थित दुर्गा मंदिर, भदास दुर्गा मंदिर आदि जगहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी। संध्या महाआरती में महिलाओं व पुरूषों श्रद्धा के साथ भाग लिया। आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। पंडित आचार्य मनीष पाठक ने बताया कि सोमवार की सुबह 6 बजे से पहले कलश विसर्जन किया जायेगा। वहीं मंगलवार को मां की प्रतिमा विसर्जन बूढ़ी गंडक में प्रवाहित किया जाएगा। दूसरी ओर मंदिर परिसर में झूला, मीना बाजार, मिक्की माउस, नाश्ता की दुकान लगाई गई थी। साथ ही जगह-जगह जागरण आदि कार्यक्रम किया जा रहा है।

इधर, कमलपुर स्थित श्री श्री 108 बसंती चैती दुर्गा पूजा समिति द्वारा पौराणिक नृत्य कला का प्रदर्शन रात्रि में किया गया। पूजा समिति के संयोजक रंजीत कुमार सिन्हा, अध्यक्ष गोपाल चौरसिया आदि ने लोगों को शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए अपील किया। मेला को लेकर पुलिस-प्रशासन व मेला कमेटी के लोग लगे हुए हैं। इधर, डीएम, एसपी, एसडीएम आदि पदाधिकारी मातहत से पल-पल की स्थिति ले रहे थे। साथ ही मेला शांति सौहार्द में संपन्न हो। इस बावत कई आवश्यक निर्देश दिया।

विभिन्न मंदिरों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूजा समिति के कार्यकर्ता मुस्तैद दिखे। इधर, पूजा समिति के अध्यक्ष कमल कुमार, उपाध्यक्ष किशोर कुमार रवि, मंत्री पंकज कुमार रंजन, उपमंत्री, राजकुमार जायसवाल कोषाध्यक्ष राजकुमार जैन कार्यकारणी सदस्य अमित कुमार प्रिंस, बंटी गुप्ता, सदानंद यादव, भूषण यादव, गुंजन कुमार, कुणाल कुमार, परमानंद कुमार आदि ने बताया कि रविवार को मंदिर में महा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यहां के कार्यकर्ताओं ने बताया कि मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है। ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। पूजा समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील की। पूर्वी केबिन ढाला के कमेटी सदस्य डॉ. एसपी साहू, अवधेश सिंह, पंकज गुप्ता, हीरा यादव, पंकज जायसवाल, अरूण ठाकुर, सोनू कुमार, अमरजीत कुमार, पप्पू कुमार, अनिल कुमार आदि श्रद्धालुओं के सहयोग करते दिखे।

chat bot
आपका साथी