अभाविप ने दिया कोसी महाविद्यालय में धरना

खगड़िया, संवाद सूत्र : 15 सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 07:33 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 07:33 PM (IST)
अभाविप ने दिया कोसी महाविद्यालय में धरना

खगड़िया, संवाद सूत्र : 15 सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कोशी महाविद्यालय में महाधरना आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता परिषद के नगर उपाध्यक्ष प्रो. योगेश चंद्र गुप्ता ने की। मौके पर परिषद मंत्री भरत सिंह जोशी ने कहा कि कोशी महाविद्यालय क्षेत्र का कैम्ब्रिज कहलाया जाता था। लेकिन आज के दिन में अपनी हालत पर आंसू बहा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की उदासीनता के कारण पढ़ाई के साथ-साथ छात्रावास कि स्थिति दयनीय है। वहीं अभाविप के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो. एससी आर चंदेल ने कहा कि अगर कालेज में एक भी छात्र क्लास में रहेंगे तो प्रोफेसर पढ़ाऐगें। जबकि परिषद के नगर मंत्री अंकित सिंह चंदेल ने कहा कि आज के दिनों में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गए हैं। इसका जीर्णोद्धार की जरूरत है। वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार शिक्षा व्यवस्था में जल्द सुधार नहीं करेगी, तो अभाविप चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। जबकि छात्र नेता विपिन कुमार, परिषद के जिला प्रमुख प्रो. जयनंदन सिंह, नगर संयोजक मनीष दूबे, सोनम भारती, रश्मिी कुमारी, गौरीशंकर कुमार, अभय कुमार, हिटलर कुमार आदि ने कहा कि कालेज में जर्जर भवन की मरम्मति, नियमित क्लास के अलावा पेडिंग रिजल्ट विश्वविद्यालय स्तर से बार-बार गलती होती है। उसपर सुधार करें।

chat bot
आपका साथी