फैंसी क्रिकेट में डाक्टरों से जीता जिला प्रशासन

जागरण संवाददाता, खगड़िया: गणतंत्र दिवस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल विजेता डाक्टरों की टीम ने सो

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 01:12 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 01:12 AM (IST)
फैंसी क्रिकेट में डाक्टरों 
से जीता जिला प्रशासन

जागरण संवाददाता, खगड़िया: गणतंत्र दिवस टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल विजेता डाक्टरों की टीम ने सोमवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की टीम से फैंसी मैच खेला। जिसमें लगभग मैच जीत चुकी डाक्टर्स टीम को जिला प्रशासन की ओर से खेलते हुए चौथम सह खगड़िया बीडीओ मुकेश कुमार ने ताबड़तोड़ चौका लगाते हुए टीम को जीत दिला दी।

उल्लेखनीय है कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहली बार शुरू हुए टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में अन्य टीमों से जीतते हुए फाइनल मुकाबले में रविवार को डाक्टरों की टीम ने नगर परिषद की टीम को पटखनी देकर टूर्नामेंट का विजेता टीम बनी थी। पूर्व घोषित योजनानुसार विजेता टीम से गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन की टीम ने फैंसी मैच खेला। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डा. देवव्रत की कप्तानी में चिकित्सकों की टीम ने निर्धारित ओवर में 109 रन बनाया। इसमें डा. देवव्रत, अस्पताल प्रबंधक शशिकांत आदि का महत्वपूर्ण रन शामिल था। गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण में डीएम राजीव रौशन(कप्तान) एसडीएम सुनील कुमार, सीनियर डिप्टी कलेक्टर सियाराम सिंह, संजीव चौधरी, मुकेश कुमार, गुंजन आदि की बेहतरीन पारी देखने को मिली। स्कोर का पीछा करने उतरी जिला प्रशासन की टीम शुरुआत में टिककर खेल रही थी परंतु रिक्वायर्ड रेड के दबाव में मिड्ल आर्डर बिखरने लगा। इसी बीच एसडीएम सुनील कुमार ने क्रीज थामते हुए लंबे सार्ट लगाना शुरू किया। मैच में 16 गेंद में जीत के लिए 29 रन बनाने की जरूरत थी। फिर एक ओवर में 8 रन बनाने की स्थिति पर दोनों तरफ सन्नाटा था। अंतिम ओवर डा. देवव्रत खुद लेकर आए जब चौथम सह खगड़िया बीडीओ मुकेश कुमार ने चौका मारकर जीत दिलाई। क्षेत्र रक्षण के दौरान डा. प्रेम कुमार ने गिरते हुए फिल्ड कर सीधा विकेट पर थ्रो कर कई रनों को बचाया तो डा. जैनेंद्र नाहर की अनुपस्थिति में उपकप्तानी कर रहे शशिकांत ने बेहतरीन गेंदबाजी का नमूना पेश किया। खेल के बाद डा. प्रेम कुमार को बेस्ट फिल्डर और शशिकांत को बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार मिला। बेस्ट बल्लेबाज के रूप में जीतराज को पुरस्कृत किया गया। विजेता व उपविजेता टीम के सदस्यों के अलावा नगर परिषद सभापति मनोहर कुमार यादव व अन्य सदस्यों को भी पुरस्कृत किया गया। फैंसी मैच के दोनों टीम के खिलाड़ियों और निर्णायक जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सदानंद प्रसाद व युगलकिशोर को डीएम राजीव रौशन व एसपी धूरत सायली सबला राम के द्वारा सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी