देर शाम तक होती रही मां शारदे की प्रतिमाएं विसर्जित

खगड़िया, संवाद सूत्र: शहर से लेकर जिले के सुदूर इलाके में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन को ल

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 01:10 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 01:10 AM (IST)
देर शाम तक होती रही मां  शारदे की प्रतिमाएं विसर्जित

खगड़िया, संवाद सूत्र: शहर से लेकर जिले के सुदूर इलाके में स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन को लेकर मंगलवार की देर शाम तक आपाधापी बनी रही। समाचार लिखे जाने तक अधिकांश प्रतिमाएं विसर्जित हो चुकी थी। हालांकि इस दौरान पुलिस की सक्रियता काफी कारगर साबित हुई। शांतिपूर्ण माहौल में अब तक विसर्जन कार्य संपन्न हुआ। गंगौर ओपी अंर्तगत लाभगांव, अलौली के गाजीघाट शुंभा, मोहराघाट समेत करीब आधे दर्जन जगहों पर बुधवार को मां के प्रतिमा का विसर्जन होगा। हालांकि, वरीय अधिकारी के आदेश के आलोक में थाना व ओपी अध्यक्ष इस बात को लेकर सजग रहे कि हरहाल में मंगलवार को ही सभी प्रतिमाओं का विसर्जन हो जाए। लाइसेंस भी इसी आधार पर दिया गया था। लाभगांव के ग्रामीणों ने पुलिस व जिला प्रशासन से आग्रह किया कि हर साल यहां तीन दिवसीय एतिहासिक मेला का आयोजन होते रहा है। पूजा भी एक दिन बाद यानि 25 जनवरी को हुई। ऐसे में उन्हें यह मौका दिया जाए कि मंगलवार का मेला संपन्न कराने के बाद बुधवार को वे लोग मां की प्रतिमा का विसर्जन कर देंगे। मालूम हो कि बड़े ही धूमधाम से यहां प्रतिमा का विसर्जन होता है और लोग अनुशासित तरीके से जुलूस में शामिल भी होते हैं। नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के अनुसार प्रतिमा का विसर्जन अंतिम रूप से चल रहा है। इसी तरह अलौली, गंगौर, मोरकाही, चित्रगुप्तनगर, मुफस्सिल, मानसी, महेशखूंट आदि थानों के अध्यक्षों की माने तो सौहार्दपूर्ण माहौल में प्रतिमा का विसर्जन हो रहा है और इसको लेकर पुलिस सजग भी है।

chat bot
आपका साथी