मांगों को ले बीएसएनएल कर्मियों ने किया हड़ताल

खगड़िया, संवाद सूत्र: 30 सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को बीएसएनएल के नान एक्जीक्यूटिव की संयुक

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 10:05 PM (IST) Updated:Thu, 27 Nov 2014 10:05 PM (IST)
मांगों को ले बीएसएनएल 
कर्मियों ने किया हड़ताल

खगड़िया, संवाद सूत्र: 30 सूत्री मांगों के समर्थन में गुरुवार को बीएसएनएल के नान एक्जीक्यूटिव की संयुक्त कमेटी के सदस्य एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। हड़ताल को लेकर आज कार्यालय का कामकाज ठप रहा। आमलोग टेलीफोन बिल आदि काम के लिए आए थे। लेकिन विभाग में तालाबंदी रहने के कारण बैरंग लौट गए। मौके पर बीएसएनएल यू संगठन के सचिव राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि बीएसएनएल के कर्मियों रात दिन एक कर आम जनता से जुड़ा हुआ काम करते हैं। ताकि इससे लोग विमुख नहीं हो। उल्टे सरकार ने उक्त कर्मियों को मिलने वाली सुविधा छीन ली है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा भत्ता की बहाली पुन: शुरू की जाय। पीएलआई का भुगतान किया जाय। वहीं चंद्रकांत कुमार ने कहा अनुकंपा आधारित नियुक्तियों की कठिनाई को दूर किया जाय। आरएम ग्रुप डी औद्योगिक मजदूरों आदि कैडर में ठहराव का हल किया जाय। जबकि राजकुमार, रविन्द्र प्रसाद सिंह, महेन्द्र राय आदि ने कहा कि हमलोगों का जायज मांग सरकार हल करें।

chat bot
आपका साथी