संस्थाओं ने भी निभाई अपनी भागीदारी

जागरण संवाददाता, खगड़िया: नगर परिषद व जिला प्रशासन के साथ विभिन्न संस्थाओं ने भी निभाई अपनी भागीदारी।

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 09:19 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 09:19 PM (IST)
संस्थाओं ने भी निभाई 
अपनी भागीदारी

जागरण संवाददाता, खगड़िया: नगर परिषद व जिला प्रशासन के साथ विभिन्न संस्थाओं ने भी निभाई अपनी भागीदारी। शिविर खोया पाया सूचना के साथ ही अ‌र्घ्य देने के लिए दूध व पेयजल की व्यवस्था किया गया था। विद्याधार घाट पर जन एकता परिषद के द्वारा शिविर लगाया गया। जहां वार्ड पार्षद सह संस्था के अध्यक्ष विनय कुमार पटेल, सदस्य संतोष यादव, अमरेश पटेल, श्याम पटेल, मदन महतो, मिन्टु महतो आदि ने व्रतियों व श्रद्धालुओं को सहयोग किया। वहीं सीढ़ी घाट पर मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा दूध के वितरण के साथ ही सुरक्षा के उपायों एवं अपनों बिछुड़े लोगों को मिलाने का काम किया गया। मंच के अध्यक्ष प्रशांत खंडेलिया, सचिव राजेश अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभाए। वहीं, नगर परिषद के शिविर में उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला, स्वच्छता इंस्पेक्टर रघुनंदन यादव, जमादार राजकुमार मौजूद होकर लोगों की सराहना में जुटे रहे। जबकि, नगर सभापति अघोरी स्थान बलुआही घाट पर नगर परिषद के शिविर का कमान संभाले हुए थे। वहीं कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद महेश्वर प्रसाद, विभिन्न शिविर पर किये गये व्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे।

chat bot
आपका साथी