किसानों के बीच वितरित हुआ डीजल अनुदान की राशि

खगड़िया, संवाद सूत्र: सदर प्रखंड में शनिवार को किसानों के बीच डीजल अनुदान की राशि वितरित हुई। जिसकी श

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 09:46 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 09:46 PM (IST)
किसानों के बीच वितरित हुआ डीजल अनुदान की राशि

खगड़िया, संवाद सूत्र: सदर प्रखंड में शनिवार को किसानों के बीच डीजल अनुदान की राशि वितरित हुई। जिसकी शुरूआत प्रमुख परमानंद राय, बीडीओ रीना कुमारी ने किसानों को अनुदान की राशि देकर शुरूआत की। मौके पर बीडीओ ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को खरीफ के धान पटवन के लिए राशि दी गई है। वह एक पटवन के लिए है। उन्होंने बताया कि किसानों को एक एकड़ में 250 रुपया दिया जा रहा है। बीडीओ के अनुसार खरीफ के धान मद में तीन हजार 307 सामान्य किसानों को 13 लाख 84 हजार 250 रुपये एवं अनुसूचित जाति के 448 किसानों को एक लाख 97 हजार 250 रुपये का वितरण किया जायेगा। किसानों को प्रखंड कार्यालय पर ही अनुदान की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शेष किसानों को सोमवार को प्रखंड कार्यालय में अनुदान राशि दी जाएगी। प्रखंड में सभी पंचायत का अलग- अलग काउंटर लगाया गया था। वितरण में आत्मा के अध्यक्ष ललित चौधरी, बीएओ अनिल सिंह, किसान सलाहकार संजीव कुमार, सर्वेश कुमार, नागमणि, अनिश कुमार, राजीव कुमार, रणवीर चौधरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी