युवाओं ने निकाला जागरूकता रैली

गोगरी (खगड़िया), संवाद सूत्र: समाजिक समस्या व जन सरोकार को लेकर लोगों में जागरूकता लाने को युवाओं द्व

By Edited By: Publish:Fri, 24 Oct 2014 09:17 PM (IST) Updated:Fri, 24 Oct 2014 09:17 PM (IST)
युवाओं ने निकाला जागरूकता रैली

गोगरी (खगड़िया), संवाद सूत्र: समाजिक समस्या व जन सरोकार को लेकर लोगों में जागरूकता लाने को युवाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। परिवर्तन भारत के बैनर के तहत निकाली गई जागरूकता रैली में बैनर पोस्टर के साथ युवाओं के द्वारा पर्यावरण सुरक्षा, बालश्रम, भ्रष्टाचार, नशामुक्ति आदि सामाजिक समस्या को लेकर जागरूकता की अलख जगाई। सभी युवा काग्रेस कार्यालय स्थित

गुरुकुल में एकत्रित होकर रैली का शुभारंभ किया जो गुरुकुल से चलते हुए जमालपुर बाजार होते हुए ग‌र्ल्स हाई स्कूल रोड, रामपुर रोड आदि जगहों का भ्रमण किया। इस दौरान युवा पर्यावरण, बालश्रम, नशा मुक्ति आदि को लेकर नारे भी लगते रहे। इस अवसर पर परिवर्तन भारत के आबिद अख्तर, मो. अरशद, रोहित कुमार ने कहा परिवर्तन भारत के तहत लोगों खास कर युवाओं में जन सरोकार व समाजिक समस्या के प्रति जागरूक करना है। ताकि समाज व देश से बाल श्रम, नशा सेवन, भ्रष्ट्राचार समाप्त हो सके और पर्यावरण की रक्षा के साथ क्षेत्र व देश में हरियाली लायी जा सके जिसके लिए आमलोग व युवाओं का जागरूक होना आवश्यक है। इस अवसर पर रंजीत कुमार, राकेश

कुमार, कुणाल, अभिषेक कुमार, इन्द्रजीत कुमार, बाबर आलम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी