सूबे में दूसरे स्थान पर रही खगड़िया बालिका कबड्डी टीम

खगड़िया, संवाद सूत्र: पूर्णिया की धरती खगड़िया के खिलाड़ियों के लिए सफलता की सीढ़ी तैयार कर रहा है। एक

By Edited By: Publish:Sun, 19 Oct 2014 10:32 PM (IST) Updated:Sun, 19 Oct 2014 10:32 PM (IST)
सूबे में दूसरे स्थान पर रही खगड़िया बालिका कबड्डी टीम

खगड़िया, संवाद सूत्र: पूर्णिया की धरती खगड़िया के खिलाड़ियों के लिए सफलता की सीढ़ी तैयार कर रहा है। एक ओर जहां बालिका हॉकी टीम भी राज्य स्तरीय मेजर ध्यानचंद हॉकी टूर्नामेंट में विगत दिनों दूसरे स्थान पर रही थी वहीं रविवार को बालिका कबड्डी टीम भी पूर्णिया की धरती पर सूबे में उपविजेता होने का गौरव हासिल किया।

पूर्णिया में 17 से 19 अक्टूबर तक आयोजित राज्यस्तरीय महिला महोत्सव में खगड़िया की कबड्डी टीम उपविजेता रही। खगड़िया जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिव मनीष कुमार ने बताया कि फाइनल में बेगूसराय 27 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गया। खगड़िया 9 अंक लेकर उपविजेता का ताज अपना नाम किया। इधर, उपविजेता बनने पर कबड्डी संघ के अध्यक्ष रंधीर कुमार सिंह, प्रद्युमन कुमार सिंह, हाकी संघ के सचिव विकास कुमार, नागेन्द्र सिंह त्यागी, विप्लव रंधीर, डा. जैनेन्द्र कुमार, पवन कुमार शर्मा, सन्नी हिमवान, प्रकाश चंद्रमणि, मिथुन शर्मा आदि ने टीम के खिलाड़ियों को साधुवाद दिया। कहा कि पहली बार खगड़िया महिला कबड्डी फाइनल में प्रवेश किया।

chat bot
आपका साथी