महेशखूंट-पसराहा के बीच सवारी ट्रेन में लूट

By Edited By: Publish:Tue, 23 Sep 2014 09:45 PM (IST) Updated:Tue, 23 Sep 2014 09:45 PM (IST)
महेशखूंट-पसराहा के 
बीच सवारी ट्रेन में लूट

महेशखूंट (खगडिया) संवाद सूत्र:- सोमवार की आधी रात पसराहा स्टेशन के आउटर सिग्नल पर 55538 डाउन सवारी गाड़ी के एक बोगी को अपराधियों ने निशाना बनाया। अपराधियों की संख्या तीन बताई जा रही है। ट्रेन में यात्रा कर रहे ग्राम रायपुर, थाना भवानीपुर जिला भागलपुर के सुशील कुमार व उनकी पत्‍‌नी जो दलसिंहसराय से नारायणपुर अपने घर जा रहे थे कि इसी दौरान उनके बैग छीनकर अपराधी ट्रेन से छलांग लगा दी। बताया जाता है कि लुटेरे के पीछे सुशील भी ट्रेन से कूद पड़े। तत्पश्चात अपराधियों ने बंधक बनाकर बेरहमी से सुशील की पिटाई की। जख्मी यात्री की हालत गंभीर बनी हुई है। इस संदर्भ में जख्मी यात्री के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर, कटिहार के रेल एसपी जितेंद्र मिश्र व बरौनी डीएसपी अजय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसपी के अनुसार घटना में शामिल अपराधियों की पहचान हो गई है। गिऱफ्तारी को लेकर प्रयास जारी है। विदित हो कि महेशखूंट-

पसराहा के मध्य इस तरह कई कई घटनाएं घट चुकी है।

chat bot
आपका साथी