'कथा सुनने से लोगों को मिलती है शांति'

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 10:00 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 10:00 PM (IST)
'कथा सुनने से लोगों को मिलती है शांति'

खगड़िया, संवाद सूत्र: सर्वधर्म समन्वय सनातन भागवत परिवार के द्वारा सोमवार को उच्च विद्यालय मेहसौड़ी के प्रांगण में कथा ज्ञान यज्ञ में विपिन दास जी के द्वारा भागवत कथा सुनाया गया। उन्होंने श्रोताओं को कथा के महत्व एवं कथा श्रवण से होने वाली लाभों को बताया। उन्होंने कहा कि कथा श्रवण से लोगों के जीवन में शांति आती है साथ ही सत्य मार्गो पर चलने में सहायता प्रदान होता है। मौके पर उन्होंने भगवान राम के जीवन पर भी प्रकाश डाला। लोगों से कहा कि मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम के चरित्र को अपने जीवन में अपनाने से लोगों के जीवन में सुख-समृद्धि एवं शांति आता है। मौके पर भजन गायक श्री रामजी ने कथा के बीच-बीच में भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया और वातावरण को भक्तिमय बना दिया। मौके पर ललित कुमार, शिवम कुमार, अंकित कुमार, विपुल कुमार, मुरारी चौधरी, रंजन चौधरी, सदानंद चौधरी, राम बालक चौधरी आदि विधि व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी