जिले के 10 विद्यालयों की होगी घेराबंदी

एक ओर शिक्षा के विकास को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जाती है तो दूसरी ओर अभी भी कई विद्यालय चाहरदीवारी विहीन है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 08:21 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 08:21 PM (IST)
जिले के 10 विद्यालयों की होगी घेराबंदी
जिले के 10 विद्यालयों की होगी घेराबंदी

जासं, खगड़िया : एक ओर शिक्षा के विकास को लेकर बड़ी-बड़ी बातें की जाती है, तो दूसरी ओर अभी भी कई विद्यालय चाहरदीवारी विहीन है। विद्यालयी खेल मैदान भी चाहरदीवारी विहीन है। इस वजह से विद्यालय में आवारा पशु विचरण करते रहते हैं। जिसका असर पठन-पाठन पर पड़ता है। घटना-दुर्घटना की भी आशंका रहती है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर का ध्यान इस ओर लोगों ने लगातार आकृष्ट कराया। अब सांसद की पहल ने रंग लाया है। जिले के 10 विद्यालय-खेल मैदान की घेराबंदी होगी। खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर के जिला प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य ने बताया कि सांसद ने सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से मिलकर विभिन्न हाईस्कूल व खेल मैदान की घेराबंदी के लिए एक मांग पत्र सौंपा। उस मांग पत्र पर त्वरित कार्यवाही की गई। और खगड़िया डीएम को ज्ञापन भेज कर काम शुरू करने को कहा गया है। सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि खगड़िया के शैक्षणिक विकास को लेकर चौधरी महबूब अली कैसर लगातार प्रयासरत हैं। उस दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

------- यहां-यहां होगी घेराबंदी

एक: परबत्ता प्रखंड अंतर्गत ग्राम डुमरिया बुजुर्ग में ग‌र्ल्स हाईस्कूल का चाहरदीवारी निर्माण होगा।

दो: परबत्ता प्रखंड अंतर्गत सियादतपुर अगुवानी पंचायत में बिहार केसरी एवं मोती हजारी उच्च विद्यालय का चाहरदीवारी निर्माण कार्य संपन्न किया जाएगा।

तीन: परबत्ता प्रखंड के महद्दीपुर पंचायत स्थित हरिवंश नारायण इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय का चाहरदीवारी निर्माण कार्य किया जाएगा।

चार: परबत्ता के सौढ़ दक्षिण पंचायत में इंटर स्तरीय विद्यालय का चाहरदीवारी निर्माण कार्य भी होगा।

पांच: परबत्ता प्रखंड के ही खजरैठा पंचायत में यदुवंश नगर, भरतखंड मैदान की चाहरदीवारी निर्माण कार्य संपन्न होगा।

छह: खगड़िया प्रखंड के बरैय पंचायत की हाईस्कूल की चाहरदीवारी बनेगी।

सात: अलौली प्रखंड के शुंभा पंचायत में हाईस्कूल की चाहरदीवारी बनाई जाएगी।

आठ: अलौली के दहमा खेरी खुटहा पंचायत में हाईस्कूल की चाहरदीवारी निर्माण कार्य संपन्न कराया जाएगा।

नौ: चौथम के मालपा पंचायत स्थित धनावती उच्च विद्यालय की चारहदीवारी भी बनेगी।

दस: गोगरी के बलतारा पंचायत की उच्च माध्यमिक विद्यालय बलतारा फुलबड़िया की चाहरदीवारी भी बनाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी