वार्ड 40 के लोग जलजमाव से परेशान

कटिहार। बरसात के साथ ही शहर के अधिकांश मोहल्लों में जलजमाव की समस्या गहराने लगी है। ल

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 08:58 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 08:58 PM (IST)
वार्ड 40 के लोग जलजमाव से परेशान

कटिहार। बरसात के साथ ही शहर के अधिकांश मोहल्लों में जलजमाव की समस्या गहराने लगी है। लगातार हो रही बारिश के कारण शहर के निचले मोहल्लों की स्थिति नारकीय बनी हुई है। बारिश के पानी के साथ ही गंदी नालियों के पानी के बहाव के कारण लोग परेशान है। ऐसे में मोहल्ले में महामारी की आशंका बढ़ने लगी है। जलजमाव की समस्या से निदान को लेकर लोगों ने कई बार नगर निगम व जिला प्रशासन को समस्या से अवगत करा चुके हैं लेकिन इसका निदान नहीं निकल पाया है। जलजमाव की समस्या से परेशान वार्ड संख्या 40 के लोगों ने अपनी समस्या को लेकर नगर निगम के मेयर, विधायक सहित जिलाधिकारी को इस दिशा में पहल करने की मांग कर चुके हैं, लेकिन इस दिशा में कोई पहल नहीं हो पाई है। मोहल्ले में न तो सड़क की स्थिति ठीक है और न ही नाले की। बरसात के साथ ही मोहल्ले का गंदा पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर जाता है। खासकर दैनिक कार्य करने वाले लोगों सहित स्कूली बच्चों को काफी परेशानी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर मोहल्ले के रंजीत कुमार भारती, यूएन झा, राजकुमार, हरदेव पोद्दार, गिरजानंद सहित मोहल्ले के लोगों ने समस्याओं के निदान के साथ ही जलनिकासी का प्रबंध करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी