भारत दर्शन विशेष टूरिस्ट ट्रेन 25 फरवरी को पहुंचेगी कटिहार

फोटो- 19 केएटी- 27 संवाद सहयोगी कटिहार आइआरसीटीसी के द्वारा भारत दर्शन विशेष टूरि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 10:07 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 10:07 PM (IST)
भारत दर्शन विशेष टूरिस्ट ट्रेन 25
फरवरी को पहुंचेगी कटिहार
भारत दर्शन विशेष टूरिस्ट ट्रेन 25 फरवरी को पहुंचेगी कटिहार

फोटो- 19 केएटी- 27

संवाद सहयोगी, कटिहार : आइआरसीटीसी के द्वारा भारत दर्शन विशेष टूरिस्ट ट्रेन श्रीराम रथ का परिचालन किया जा रहा है। यह 23 फरवरी को अगरतला से खुलेगी और 25 फरवरी को कटिहार पहुंचेगी। इस संबंध में आइआरसीटीसी के एजीएम अनुज दत्ता ने कटिहार स्टेशन पर मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि यह ट्रेन अगरतला से खुलकर धर्मनगर, न्यू करीमगंज, बदरपुर, गुवाहाटी, न्यू बंगाईगांव, न्यू कुचविहार, न्यूजलपाईगुड़ी, कटिहार स्टेशन होते हुए राम जन्म भूमि अयोध्या, वाराणसी एवं प्रयागराज की यात्रा अप डाउन में तय करेगी। इस दौरान यात्रियों को मात्र 8505 रुपये प्रति यात्री पैकेज के रूप में खर्च करना होगा। यात्रियों का किराया के अलावा रहने, खाने-पीने और घूमने आदि की सुविधा मापदंड के अनुसार मिलेगी। वहीं यात्रियों की सुरक्षा और कोविड-19 के लिए ट्रेन में अतिरिक्त व्यवस्था की गई है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए आइआरसीटीसी द्वारा ऑनलाइन या ऑफलाइन टिकट की व्यवस्था की गई है। ट्रेन में प्रत्येक बोगी स्लीपर की होगी। इसमें प्रत्येक यात्री आठ रात नौ दिन तक की पैकेज में यात्रा का लाभ लेंगे। आइआरसीटीसी के एजीएम श्री दत्ता ने कहा कि आइआरसीटीसी द्वारा समय समय पर यात्रियों की मांग पर काफी रियायती दर पर उक्त ट्रेनों का परिचालन किया जाता है। इसमें प्रत्येक वर्ष काफी संख्या में यात्री लाभान्वित होते हैं।

chat bot
आपका साथी