ट्रक व स्कूली बस की टक्कर में आधा दर्जन बच्चे जख्मी

कटिहार। प्रखंड क्षेत्र के सौरिया शिव मंदिर के समीप एक स्कूली बस व ट्रक की टक्कर में स्कूल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Mar 2017 07:16 PM (IST) Updated:Wed, 22 Mar 2017 07:16 PM (IST)
ट्रक व स्कूली बस की टक्कर में आधा दर्जन बच्चे जख्मी
ट्रक व स्कूली बस की टक्कर में आधा दर्जन बच्चे जख्मी

कटिहार। प्रखंड क्षेत्र के सौरिया शिव मंदिर के समीप एक स्कूली बस व ट्रक की टक्कर में स्कूली बस के चालक के साथ-साथ आधा दर्जन बच्चे भी जख्मी हो गए। सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार पीएचसी डंडखोरा में किया गया। वहीं चालक की गंभीर स्थिति को देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया। सभी बच्चे केरला पब्लिक स्कूल के थे। वाहनों के तेज रफ्तार के कारण यह घटना घटी। टक्कर लगने से स्कूल बस की सामने का शीशा टूट गया तथा आगे का हिस्सा भीतर धंस गया। इसमें कई अन्य बच्चों को भी मामूली चोटें आई है। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लगी रही। लोग ट्रक को जलाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन इसी बीच डंडखोरा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। जनप्रतिनिधियों की मदद से लोगों को समझा-बुझाकर ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि चालक की स्थिति गंभीर है। उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी