एलडब्लूसी ने नाइट क्रिकेट क्लब को 197 रनों से हराया

कटिहार। डीएस कॉलेज में खेले जा रहे जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी-डिवीजन जिला कि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 09:39 PM (IST)
एलडब्लूसी ने नाइट क्रिकेट 
क्लब को 197 रनों से हराया
एलडब्लूसी ने नाइट क्रिकेट क्लब को 197 रनों से हराया

कटिहार। डीएस कॉलेज में खेले जा रहे जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी-डिवीजन जिला क्रिकेट लीग सत्र में बुधवार का पहला मैच एलडब्लूसी औरन नाईट क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। एलडब्लूसी के कप्तान आशीष रॉय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 257 रन बनाया। इसमें पार्थ सार्थी ने आक्रामक अर्धशतक जड़ते हुए 27 गेंदों में 52 रन बनाया। अनिकेत सिंह ने 48 रन, ईशान महतो ने 42 रन, आशीष रॉय 23 रन और मुकुल शर्मा ने नाबाद 24 रन का योगदान दिया। नाईट क्रिकेट क्लब के दिवाकर ने 36 रन देकर तीन विकेट लिया। दिनकर शर्मा सरोज और सुशील ने एक-एक विकेट लिया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाईट क्रिकेट की बल्लेबाजी आशीष राय के सात रन पर चार विकेट की गेंदबाजी के सामने धाराशायी हो गई। मात्र 17 ओवर में 60 रन पर पूरी टीम आउट हो गई। आशीष के अलावा अमन सिंह और नदीम ने सात रन देकर दो-दो विकेट हासिल किया। पार्थ सार्थी ने ग्यारह रन देकर एक विकेट लिया। नाईट के दीपक कुमार सिर्फ 27 रन बनाया। इस तरह एलडब्लूसी ने 197 रनों के भारी अंतर से मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर लिया। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार आशीष राय को दिया गया। निर्णायक की भूमिका में सुमाभो घोष और अजीत सिंह रहे। स्कोरिग साहिल र•ा ने की। बुधवार को वाइट इलेवन और थ्री स्टार के बीच मैच खेला जाएगा। इसकी जानकारी जिला सचिव रितेश कुमार ने दी।

chat bot
आपका साथी