जिले के 20 खाद दुकानदारों से विभाग ने पूछा स्पष्टीकरण

कटिहार। जिले मे एक ही आधार पर ज्यादा खाद का उठाव करने के मामले को लेकर जिला कृषि पद

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 10:41 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 10:41 PM (IST)
जिले के 20 खाद दुकानदारों 
से विभाग ने पूछा स्पष्टीकरण
जिले के 20 खाद दुकानदारों से विभाग ने पूछा स्पष्टीकरण

कटिहार। जिले मे एक ही आधार पर ज्यादा खाद का उठाव करने के मामले को लेकर जिला कृषि पदाधिकारी ने बीस खाद दुकानदारों से स्पष्टीकरण पूछा है। राज्य सरकार द्वारा जिले के क किसान के एक ही आधार पर ज्यादा खाद का उठाव होने को लेकर जांच कराकर रिपोर्ट मांगी है। इस आलोक में डीएम द्वारा कमेटी का गठन कर जांच रिर्पोट देने का निर्देश दिया है। जांच टीम द्वारा इसकी रिपोर्ट जिला कृषि पदाधिकारी सौंपी गई है। जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर प्रसाद सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आलोक में बीस खाद बिक्रेताओं से स्पष्टीकरण पूछा गया है। जांच में अनियमितता मिलने पर जिलाधिकारी द्वारा सात खाद बिक्रेताओं का लाइसेंस भी रद किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी