सीएबी के विरोध में बंगाल के हरिश्चंद्रपुर स्टेशन पर तोड़फोड़, आगजनी

------------------ जागरण संवाददाता कटिहार नागरिक संशोधन बिल एवं एनआरसी के विरोध में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:49 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 09:49 PM (IST)
सीएबी के विरोध में बंगाल के हरिश्चंद्रपुर स्टेशन पर तोड़फोड़, आगजनी
सीएबी के विरोध में बंगाल के हरिश्चंद्रपुर स्टेशन पर तोड़फोड़, आगजनी

------------------

जागरण संवाददाता, कटिहार: नागरिक संशोधन बिल एवं एनआरसी के विरोध में जिले की सीमा से सटे कटिहार रेलमंडल अंतर्गत कटिहार-मालदा रेलखंड के हरिश्चंद्रपुर स्टेशन पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। प्रदर्शनकारियों ने स्टेशन पर हमला बोलते हुए तोड़-फोड़ तथा आगजनी की। इस दौरान कुछ रेलयात्रियों व रेलकर्मियों को चोटें भी आई। रेलवे ट्रैक पर आग लगाकर प्रदर्शनकारियों ने समपार पर बने रेल गेट को भी तोड़ दिया। उपद्रव के कारण रेल प्रशासन ने सहरसा से सियालदा जाने वाली हाटे बाजारे एक्सप्रेस, जोगबनी से हावड़ा जाने वाली चितपुर एक्सप्रेस का परिचालन तत्काल रोक दिया। गुवाहाटी-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस को बारसोई के समीप खुरियाल स्टेशन पर रोक दिया गया। उपद्रव की सूचना मिलते ही कटिहार एवं बारसोई से रेल सुरक्षा बल को मौके के लिए रवाना किया गया। बताते चलें कि हरिश्चंद्रपुर कटिहार के लाभा से सटा हुआ है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मालदा के पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बात की। बंगाल से लगती जिले के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में भी चौकसी बढ़ा दी गई है। लोगों में दहशत देखते हुए यह कदम उठाया गया है। उधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हरिश्चंद्रापुर के समीप कुमेदपुर में भी हिसक झड़प के बाद तनाव की सूचना है। हरिश्चंद्रपुर की घटना से बंगाल के सीमावर्ती इलाकों के लोगों के बीच भी दहशत का माहौल है। रेलमंडल के सभी स्टेशनों पर अतिरिक्त रेल पुलिस बल की तैनाती कर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

chat bot
आपका साथी