तीन वर्ष बाद भी नहीं हो पाई क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत

कटिहार। प्रखंड के सोनैली गोशाला सड़क अंबा मंदिर के तीन वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ा है। क्षतिग्रस्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 10:31 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 07:42 AM (IST)
तीन वर्ष बाद भी नहीं हो पाई क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत
तीन वर्ष बाद भी नहीं हो पाई क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत

कटिहार। प्रखंड के सोनैली गोशाला सड़क अंबा मंदिर के तीन वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ा है। क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत नहीं हो पाने से लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ध्वस्त सड़क पर जलजमाव के कारण पांच पंचायतों के लोग आवागमन की समस्या झेल रहे हैं। तीन वर्ष पर अंबा मंदिर के समीप सड़क 50 फीट की लंबाई में क्षतिग्रस्त हो गया। अब तक मरम्मत को लेकर किसी स्तर से पहल नहीं की गई है। पूजा अर्चना के लिए मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। पांच पंचायतों के लोग इस सड़क होकर श्यामगढ़ हाट जाते हैं। सड़क पर बन आए गढ्डे व जलजमाव के कारण वाहन चालकों को दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। बारिश के मौसम में चारपहिया वाहनों का आवागमन बाधित हो जाता है। स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी