हुमान जयंती को लेकर माहौल भक्तिमय, भंडारा का हुआ आयोजन

कटिहार। शहर के अग्रसेन भवन एवं यज्ञशाला में तीन दिवसीय हनुमान महोत्सव के दूसरे दिन भंडार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 01:23 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 01:23 AM (IST)
हुमान जयंती को लेकर माहौल भक्तिमय, भंडारा का हुआ आयोजन
हुमान जयंती को लेकर माहौल भक्तिमय, भंडारा का हुआ आयोजन

कटिहार। शहर के अग्रसेन भवन एवं यज्ञशाला में तीन दिवसीय हनुमान महोत्सव के दूसरे दिन भंडारा का आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक आयेाजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हनुमान जयंती पर विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। सुंदर कांड पाठ का भी आयोजन किया गया। अध्यात्म चेतना मंच द्वारा स्थानीय अग्रसेन भवन में हनुमान जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसको लेकर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। भव्य दरबार, अखंड ज्योति, अलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, भजन-कीर्तन, भक्ति जागरण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजन का मुख्य आकर्षण है। महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। पूजा-अर्चना को लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। शोभायात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पड़ है। सुंदर कांड पाठ से माहौल भक्तिमय बना हुआ है। आयोजन स्थल पर हनुमान जी सहित विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जा रही है। संध्या आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। संस्था के सचिव विजय अग्रवाल ने बताया कि आयोजन को लेकर लोगों का उत्साह चरम पड़ है। उन्होंने बताया कि 551 ध्वजा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। आयोजन को सफल बनाने में संस्था के सदस्य चंद्रप्रकाश गोयनका, बबलू अग्रवाल, संजीत सुरेका, संजय शर्मा, अश्वनी यादुका, दीपक परिहार, अमरेंद्र शर्मा, संतोष गोयनका, अजय खेतान, नरेश सुलतानियां, मोहन अग्रवाल, आकाश अग्रवाल आदि लगे हुए हैं।

उधर हनुमान जयंती को लेकर यज्ञशाला में विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। यज्ञशाला की आकर्षक साज-सजावट की गई है। हनुमान जी की पूजा-अर्चना के साथ सुंदर कांड पाठ से माहौल भक्तिमय बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी