हल्की बारिश में भी आंगन में घुस जाता है पानी

कटिहार। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 स्थित जीएफ रहमान कालोनी के लोग शहरी सुविधा से प

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 06:23 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 06:23 PM (IST)
हल्की बारिश में भी आंगन में घुस जाता है पानी

कटिहार। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 39 स्थित जीएफ रहमान कालोनी के लोग शहरी सुविधा से पूरी तरह महरूम हैं। मोहल्ले में नाला निर्माण नहीं होने से जल निकासी की विकराल समस्या यहां बनी हुई है। हल्की बारिश से ही मोहल्ला तालाब का रुप ले लेता है। लोगों के आंगन में भी बारिश के साथ नाले का पानी घुस जाता है। जलजमाव की समस्या से जूझ रहे लोगों की सुधि लेने वाला कोई नहीं है। मोहल्ला वासी सड़क व नाला निर्माण की मांग को लेकर सभी के दर पर दस्तक दे चुके हैं।

क्या कहते हैं मोहल्ले के लोग

रहमान कालोनी निवासी राम सेवक राम, राम किशन, बनारसी साह, अनंत शर्मा, राजू कुमार पाडे व मो. मुमताज ने बताया कि मोहल्ले के लोग बुनियादी सुविधा को तरस रहे हैं। नगर निगम द्वारा भी इस मोहल्ले के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। यहां अधिकांश लोग दैनिक मजदूर हैं। इस स्थिति में अपने स्तर से समस्या का समाधान करना संभव नहीं हो पाता है। मोहल्ले में सफाई कर्मी तक नहीं आते हैं। इस कारण मोहल्ले में कचरे का अंबार लगा हुआ है। आवास योजना के लाभ से भी वे लोग वंचित हैं।

chat bot
आपका साथी