सीसीआरटी शिक्षकों को देगा विशेष प्रशिक्षण

कटिहार। सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) नई दिल्ली द्वारा अब नियमित शिक्षकों को वि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Feb 2017 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 27 Feb 2017 01:01 AM (IST)
सीसीआरटी शिक्षकों को देगा विशेष प्रशिक्षण
सीसीआरटी शिक्षकों को देगा विशेष प्रशिक्षण

कटिहार। सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र (सीसीआरटी) नई दिल्ली द्वारा अब नियमित शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रारंभिक, माध्यमिक व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षण का मौका मिलेगा। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से महिला शिक्षकों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के नियमित शिक्षकों को नामित किया जाना है। इसके बाद नामित शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके लिए सत्र की शुरुआत अप्रैल से किया जाना है। प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षकों को कला एवं संस्कृति सहित विभिन्न मुद्दों में दक्ष किया जाएगा।

विभाग ने मांगी शिक्षकों की सूची :

प्रशिक्षण को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक ने शिक्षकों को नामित करते हुए इसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसको लेकर डीपीओ एसएसए ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र देकर शिक्षकों की सूची तलब की है। इसके लिए प्रखंड स्तर पर नामित शिक्षकों की सूची 10 मार्च तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि विभाग को ससमय सूची उपलब्ध कराई जा सके।

chat bot
आपका साथी