पूर्व डीएम ललन जी ने शुरू की सियासी कसरत

कटिहार। कटिहार के पूर्व जिलाधिकारी ललन जी अब जदयू के जिला संगठन प्रभारी के रुप में अपनी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 01:06 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:14 AM (IST)
पूर्व डीएम ललन जी ने शुरू की सियासी कसरत
पूर्व डीएम ललन जी ने शुरू की सियासी कसरत

कटिहार। कटिहार के पूर्व जिलाधिकारी ललन जी अब जदयू के जिला संगठन प्रभारी के रुप में अपनी नयी पारी की शुरुआत यहां से की है। इस सियासी कसरत की शुरुआत उन्होंने शनिवार को मनसाही प्रखंड के मरंगी में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर की। ललन जी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में बमबम चौधरी और रामप्रसाद चौधरी ने विधिवत जदयू की सदस्यता ग्रहण की। जिला संगठन प्रभारी ने राजकीय मध्य विद्यालय मरंगी में अवस्थित बूथ संख्या 15 के अध्यक्ष मनोहर कुमार और सचिव राजेश शर्मा को माला पहनाकर सम्मानित किया। इसके पूर्व संगठन प्रभारी ललनजी के मनसाही पहुंचने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मनिहारी विधानसभा प्रभारी शंभू सुमन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बलराम पोद्दार, प्रखंड उपाध्यक्ष संजय मंडल, अशोक यादव, पंचायत अध्यक्ष उत्तम शर्मा, अमर साह, सुधीर प्रभाकर, बैजनाथ मंडल, मुर्शिद आलम, संजय पासवान, अशोक मंडल, राजकिशोर पासवान, श्याम साह, आमिर खान, फटकन ऋषि, मुस्तकीम, अंसारुल, नारायण मंडल सहित जदयू के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी