पदाधिकारियों ने किया मनिहारी घाट का निरीक्षण, मिली गड़बड़ी

कटिहार। अवैध गिट्टी पत्थर के कारोबार को लेकर सोमवार को डीसीएलआर एवं अंचलाधिकारी ने स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jun 2018 09:07 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jun 2018 09:07 PM (IST)
पदाधिकारियों ने किया मनिहारी घाट का निरीक्षण, मिली गड़बड़ी
पदाधिकारियों ने किया मनिहारी घाट का निरीक्षण, मिली गड़बड़ी

कटिहार। अवैध गिट्टी पत्थर के कारोबार को लेकर सोमवार को डीसीएलआर एवं अंचलाधिकारी ने संयुक्त रूप में मनिहारी घाट का निरीक्षण किया। जानकारी के अनुसार नवंबर माह में गिट्टी पत्थर के अवैध करोबार को लेकर डीएम से इसकी शिकायत की गई थी। मामले को लेकर तत्कालीन जिलाधिकारी ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए इसे अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को भेजा था। आवेदन को पुन: जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां गया था। आवेदन को लेकर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने शिकायत की जांच को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर जांच के निर्देश दिए थे। इसको लेकर जांच कमेटी से इसकी रिपोर्ट तलब की गई थी। इसको लेकर डीसीएलआर दिनेश कुमार, सीओ संजीव कुमार ने सोमवार को मामले की जांच को लेकर मनिहारी घाट पहुंचकर मामले की पड़ताल की। इस दौरान कई अनियमितता सामने आई है। गिट्टी पत्थर ढ़ोने वाले नाव की जांच के बाद रिपोर्ट को कलमबद्ध किया गया। निरीक्षण कर रहे पदाधिकारियों ने कहा कि जांच रिपोर्ट से वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी