महानवमी पर दुर्गा मंदिरों में हुई विशेष पूजा अर्चना

कटिहार। नवरात्र की नवमीं तिथि को मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना को लेकर मंदिरों में भीड़ उम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Mar 2018 09:48 PM (IST) Updated:Sun, 25 Mar 2018 09:48 PM (IST)
महानवमी पर दुर्गा मंदिरों में हुई विशेष पूजा अर्चना
महानवमी पर दुर्गा मंदिरों में हुई विशेष पूजा अर्चना

कटिहार। नवरात्र की नवमीं तिथि को मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना को लेकर मंदिरों में भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ हवन किया गया। महानवमी को होने वाले हवन को लेकर मंदिरों में अल सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटी रही। शहर के बड़ी दुर्गामंदिर, मनोकामना मंदिर, सर्वमंगला मंदिर, तेजा टोला पूजा समिति सहित विभिन्न पूजा पंडालों में विशेष पूजा अर्चना व हवन किया गया। नवमी को लेकर मंदिरों में प्रसाद चढ़ाने व पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। मंदिरों में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना के साथ ध्वजारोहण किया गया। विभिन्न मंदिरों के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर मेला का आयोजन किया जा रहा है। उधर रामनवमी के मौके पर ध्वाजारोहण करने को लेकर पूजा अर्चना की गई। विभिन्न मंदिरों एवं अपने आवास पर लोगों ने ध्वजारोहण कर पूजा अर्चना की। रामनवमी के मौके पर विभिन्न हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जय श्रीराम के नारे से माहौल भक्तिमय बना रहा।

chat bot
आपका साथी