शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील

कटिहार। शांतिपूर्ण माहौल में होली का त्योहार मनाने को लेकर थानाध्यक्ष अनुपम कुमार की अध्य

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Mar 2019 10:37 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 10:37 PM (IST)
शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील
शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील

कटिहार। शांतिपूर्ण माहौल में होली का त्योहार मनाने को लेकर थानाध्यक्ष अनुपम कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में शांति समिति के सदस्य व गणमान्य लोग मौजूद रहे। इस दौरान शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। थानाध्यक्ष ने कहा कि त्योहार को लेकर असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है। कहा कि शराबबंदी को लेकर सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने शराब पीने और बेचने की सूचना तत्काल देने की अपील की। कहा कि पर्व को लेकर संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बलों को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। उन्होंने अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं इसकी तत्काल सूचना देने की बात कही। इस मौके पर जिला पार्षद गोपाल प्रसाद यादव, पूर्व प्रमुख अरुण मंडल, मनोज सिंह, लल्लू सिंह, मंसूर आलम, योगेंद्र गुप्ता, गुरुदेव यादव, विनोद पासवान, मु. हलीम जांबाज, मिथलेश यादव, निलेश गुप्ता, रणधीर सिंह, अविनाश सिंह, अरूण कुमार साह, मोती लाल मंडल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी