जूट मिल्स चालू कराने को लेकर दिखाई एकजुटता

कटिहार। शहर के आरबीएचएम जूट मिल्स के मुख्य द्वार पर सामूहिक बैठक का आयोजन कर मिल्स क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 03:03 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 03:03 AM (IST)
जूट मिल्स चालू कराने को लेकर दिखाई एकजुटता
जूट मिल्स चालू कराने को लेकर दिखाई एकजुटता

कटिहार। शहर के आरबीएचएम जूट मिल्स के मुख्य द्वार पर सामूहिक बैठक का आयोजन कर मिल्स की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मजदूर संघ इंटक के जिलाध्यक्ष विकास ¨सह ने किया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री निखील कुमार चौेधरी, पूर्व राज्य मंत्री डा. रामप्रकाश महतो, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी ¨सह, महापौर विजय ¨सह, जदयू के प्रदेश महासचिव अशोक ¨सह बादल, भाजपा नेता चंद्रभूषण ठाकुर, महासंघ के दयानंद ¨सह, बीएसएसआर के अरूप घोष, बीएमएस के सतीश ¨सह, एचएमएस के विनोद शर्मा मौजूद थे। बैठक में बंद पड़े जिले की औद्योगिक इकाई को पुन: चालू कराने को लेकर प्रधानमंत्री एवं कपड़ा मंत्री से मिलकर इस दिशा में पहल करने एवं मिल को चालू कराने की मांग करने का निर्णय लिया गया। विकास ¨सह ने बताया कि एनजेएमसी के निदेशक आरबीएचएम जूट मिल्स के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। चार माह से मिल्स की बिजली काट दी गई है। मिल में आग लगने के कारण करोड़ों का नुकसान हो चुका है। मजदूरों के बकाया एवं ईपीएफ का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर संगठित रूप से पहल करने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

chat bot
आपका साथी