अमदाबाद में नहीं थम रही अवैध शराब की बिक्री

कटिहार। पुलिस एवं उत्पाद विभाग की लगातार कार्रवाई के बाद भी अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र में अवैध श

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 May 2017 06:25 PM (IST) Updated:Tue, 16 May 2017 06:25 PM (IST)
अमदाबाद में नहीं थम रही अवैध शराब की बिक्री
अमदाबाद में नहीं थम रही अवैध शराब की बिक्री

कटिहार। पुलिस एवं उत्पाद विभाग की लगातार कार्रवाई के बाद भी अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री नहीं थम रही है। शराबबंदी के बाद भी चोरी छिपे शराब बिक्री का क्रम जारी है। पुलिस समय-समय पर छापेमारी कर शराब बरामद कर रही है एवं कई लोग जेल भी भेजे गए हैं, लेकिन धंधें में संलिप्त लोगों की सक्रियता जारी है। अभी भी पुलिस को चकमा देकर ऐसे कारोबारी शराब खपाने में जुटे हुए हैं। प्रखंड के बालमुकुंद टोला, रतन टोला, गोपी टोला, भगवान टोला, गोपालपुर आदि स्थानों पर अब भी लोग चोरी छिपे शराब बेच रहे हैं। बता दें कि अमदाबाद प्रखंड की सीमा दो राज्यों से लगी है। एक तरफ जहां झारखंड से नौका द्वारा भी आसानी से शराब की खेप यहां पहुंच जाती है, वहीं बंगाल से भी शराब पहुंच रही है। गंगा के इस बड़े इलाके में शराब की खेप पर नकेल लगाने को लेकर कोई पुलिस व्यवस्था नहीं है। पश्चिम बंगाल से शराब को नहीं लाया जा सके, इसको लेकर पहाड़पुर के समीप चेक पोस्ट है, लेकिन यहां भी महानंदा नदी का बड़ा इलाका खाली है। जहां से धंधे बाज चोरी छिपे शराब आसानी से ले आते हैं।

chat bot
आपका साथी