कराटे प्रतियोगिता में बालिकाओं ने झटका तीन सिल्वर, एक को कांस्य

कटिहार। राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बालिकाओं ने जिले के लिए तीन सिल्वर एवं एक कांस्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 05:58 PM (IST)
कराटे प्रतियोगिता में बालिकाओं ने 
झटका तीन सिल्वर, एक को कांस्य
कराटे प्रतियोगिता में बालिकाओं ने झटका तीन सिल्वर, एक को कांस्य

कटिहार। राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में बालिकाओं ने जिले के लिए तीन सिल्वर एवं एक कांस्य पदक जीतकर जिले को गौरान्वित किया है। कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित राज्य कराटे प्रतियोगिता शेखपुरा में आयोजित किया गया था। इस प्रतियोगिता में कटिहार के 10 बालिकाओं ने भाग लिया था। टीम प्रभारी सह कटिहार कराटे संघ के अध्यक्ष टाईगर नसीम खान ने बताया कि अंडर 14 में तनीशा कुमारी ने सिल्वर पदक और अंडर 17 में रानू कुमारी एवं निजला कुमारी ने सिल्वर पदक प्राप्त किया। जबकि हसीदा खातून ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। बेहतर प्रदर्शन से खिलाड़ियों में हर्ष का माहौल है। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में टीम कोच रैना कुमारी का खिलाड़ियों के बीच उचित तालमेल के कारण खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर पाये हैं। जिला कराटे संघ के सचिव राजिद खान ने टीम प्रभारी तथा टीम कोच को बधाई दी है। खेल प्रेमी डा. नदीम अहमद खान, युवा कराटे कोच अदनान कैशर खान, विकास सिंह, अरमान राणा, मुक्ति प्रसाद यादव, दिलीप कुमार साह ने खिलाड़ियों सहित टीम प्रबंधक को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी