अमीन का पद रिक्त रहने से भू मापी कार्य पर असर

कटिहार। अमदाबाद अंचल में स्थायी अमीन का पद रिक्त रहने से भू मापी संबंधी काम कराने में रैयतद

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 11:16 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 11:16 PM (IST)
अमीन का पद रिक्त रहने 
से भू मापी कार्य पर असर
अमीन का पद रिक्त रहने से भू मापी कार्य पर असर

कटिहार। अमदाबाद अंचल में स्थायी अमीन का पद रिक्त रहने से भू मापी संबंधी काम कराने में रैयतदारों को मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या पिछले कई सालों से है। जमीन संबंधी विवाद के निपटारा में भी देरी हो रही है। इस कारण आपसी मारपीट की घटना तक हो चुकी है। अंचल के विभिन्न मौजा में रैयतदारों के बीच विवाद आम बात है। अंचल में माह में सात दिन के लिए अमीन की प्रतिनियुक्ति हाल ही में की गई है। लेकिन यह वैकल्पिक व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। इस संबंध में अंचलाधिकारी आदित्य कुमार ¨सह ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड में प्रत्येक माह के अंतिम सप्ताह के लिए अमीन की प्रतिनियुक्ति की गई है। रैयतदारों द्वारा भू माफी का आवेदन दिए जाने पर तिथि का निर्धारण कर भू मापी का कार्य कराया जाता है।

chat bot
आपका साथी