ट्रक और मारूति की टक्कर में तीन जख्मी

कटिहार: सहायक थाना अंतर्गत भेरिया रहिका गैस एजेंसी के समीप बुधवार की रात ट्रक व मारूति

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Nov 2018 11:02 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 11:02 PM (IST)
ट्रक और मारूति की टक्कर में तीन जख्मी
ट्रक और मारूति की टक्कर में तीन जख्मी

कटिहार: सहायक थाना अंतर्गत भेरिया रहिका गैस एजेंसी के समीप बुधवार की रात ट्रक व मारूति के बीच आमने- सामने की टक्कर में मारूति सवार तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में पूर्णिया के लाइन बाजार निवासी बबलू उनकी पुत्री आरजू और कार चालक शामिल है। जख्मी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पूर्णिया निवासी बबलू गुफरान अपनी बेटी आरजू को लेकर कटिहार रेलवे स्टेशन कार से आ रहे थे। भेरिया रहिका के समीप पूर्णिया की ओर तेज गति से जा रही ट्रक व मारूति कार की भिड़ंत हो गई। घटना में बबलू गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कार में फंसे चालक को स्थानीय लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। सूचना मिलते ही सहायक पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

chat bot
आपका साथी