सीएस ने गांव पहुंच लिया हालात का जायजा

कटिहार। फलका प्रखंड के सालेहपुर महादलित तोला वार्ड नम्बर एक में डायरिया से एक ही परि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 12:35 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 12:35 AM (IST)
सीएस ने गांव पहुंच लिया हालात का जायजा
सीएस ने गांव पहुंच लिया हालात का जायजा

कटिहार। फलका प्रखंड के सालेहपुर महादलित तोला वार्ड नम्बर एक में डायरिया से एक ही परिवार के तीन मासूम बच्चों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग की पोल खोल कर रख दी है। स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था से तीन बच्चे काल के गाल में समा गए। इस घटना ने मुन्नी देवी का कोख तो उजड़ा ही साथ ही व्यवस्था पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया। यहां जो भी मरीज आते है उसे डॉक्टरों द्वारा रेफर करना ही एक मात्र कार्य रह गया है। गणेश ऋषि के साथ ही ऐसा हुआ। रविवार को जब गणेश ऋषि ने अपने बच्चों को इलाज के लिए फलका सामुदायिक स्वास्थ्य लाया तो यूटी पर तैनात डॉक्टर पंकज कुमार ने आक्रांत बच्चों का इलाज नही कर उसे कटिहार रेफर कर दिया। इससे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इधर घटना की सूचना र सीएस मुर्तजा अली, चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर पी के ¨सह सहित पूरा स्वास्थ्य महकमा महादलित गांव पहुच कर गंभीर अवस्था के मरीज को फलका स्वस्थ केंद्र में भर्ती कराया गया। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में कैंप कर रही है। बता दें कि सालेहपुर महादलित टोला में डायरिया से गणेश ऋषि के दो पुत्र कृष्ण कुमार, पीयूष कुमार व एक पुत्री चंचला कुमारी की मौत समुचित इलाज के अभाव में हो गई। अभी भी यहां आधा दर्जन लोग डायरिया से अक्रांत हैं।

chat bot
आपका साथी