एनएच पर मची रही चीख-पुकार, मदद को उमड़ पड़ा गांव

कटिहार। बुधवार को एनएच 31 पर समेली मोड़ के समीप बस व ट्रक की आमने सामने की टक्कर के ब

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 08:47 PM (IST)
एनएच पर मची रही चीख-पुकार, मदद को उमड़ पड़ा गांव
एनएच पर मची रही चीख-पुकार, मदद को उमड़ पड़ा गांव

कटिहार। बुधवार को एनएच 31 पर समेली मोड़ के समीप बस व ट्रक की आमने सामने की टक्कर के बाद एनएच पर एक घंटे तक चीख-पुकार मचती रही। बस व ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी की भागलपुर निवासी ट्रक चालक चमक लाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक गौतम यादव को एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को काटकर बाहर निकाला गया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार स्टेट बस भागलपुर से पूर्णिया जा रही थी। जबकि ट्रक पूर्णिया की ओर से आ रही थी। आमने सामने की टक्कर में दो दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की भनक लगते ही पूरा गांव घायलों की मदद को उमड़ पड़ा। कुर्सेला थानाध्यक्ष विनोद कुमार ¨सह, पोठिया ओपी अध्यक्ष अमित कुमार, बीडीओ राघवेन्द्र त्रिपाठी, सीओ पंकज कुमार ¨सह भी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में सभी को अलग-अलग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों में अधिकांश लोग बांका जिले के रजौन, खगड़िया व पूर्णिया के रहने वाले थे। बड़ी संख्या में महिलाओं के घायल होने के कारण स्थानीय महिलाएं भी उनकी मदद को उमड़ पड़ी। सामान्य रूप से जख्मी हुए लोग सकुशल रहने पर राहत की सांस ले रहे थे। सड़क हादसे के बाद डेढ़ घंटे तक सड़क जाम रहा। इस दौरान लोगों की भीड़ जुटी रही। घटना के बाद सड़क पर लोग अपने परिजनों को ढ़ूंढते नजर आए। घायल महिलाओं और बच्चों को स्थानीय लोगों द्वारा काफी सहयोग दिया गया। बताते चलें कि लगातार एनएच 31 पर वाहनों की बेलगाम गति आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।

chat bot
आपका साथी