अब पोस्ट ऑफिस के खाते में भी होगा सब्सिडी का भुगतान

कटिहार। अब लोगों के लिए रसोई गैस सब्सिडी सहित अन्य किसी भी प्रकार की सब्सिडी के लिए बैंक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 02:35 AM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:26 AM (IST)
अब पोस्ट ऑफिस के खाते में भी होगा सब्सिडी का भुगतान
अब पोस्ट ऑफिस के खाते में भी होगा सब्सिडी का भुगतान

कटिहार। अब लोगों के लिए रसोई गैस सब्सिडी सहित अन्य किसी भी प्रकार की सब्सिडी के लिए बैंक खाते की जरूरत नहीं रहेगी। डाकघर में मौजूद खाते से भी उनका काम चल सकता है। भारत सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस में चलाई जा रही इंडियन पोस्ट बैंक को डीबीटी भुगतान के लिए अधिकृत कर दिया है। इंडियन पोस्ट बैंक की बढ़ते ग्राहक को देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिये ग्राहक अपने पोस्ट ऑफिस के खाते का उपयोग हर कार्यों की तरह सब्सिडी लेने में भी कर सकते हैं। अब उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस कनेक्शन के लिए इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के खाते मान्य होंगे। बढ़ रही है ग्राहकों की संख्या : इंडियन पैमेंट बैंक में लगातार ग्राहकों की संख्या बढ़ रही है। इसके तहत बिहार में कुल आठ लाख से अधिक खाता खोलकर पोस्ट ऑफिस अपने सर्वत्र पहुंच को साबित किया है। अब लोगों को बैंक के कतारों में खड़े होकर खाता खुलवाने से निजात मिली है। इसकी पहुंच को देखते हुए इंडियन पोस्ट बैंक को सभी प्रकार के सब्सिडी डीबीटी भुगतान के लिए भी मान्य घोषित किया गया है। पूर्व से मिल रहा है कई तरह का लाभ : इंडियन पोस्ट पैमेंट बैंक लोगों के लिए काफी लाभकारी साबित हुआ है। इस योजना के तहत लोगों को पूर्व से ही चालू खाता, डाक उत्पाद, व्यवसायी के लिए ई-कामर्स, कैश डिलेवरी, सभी प्रकार के बिल भुगतान आदि योजनाओं का लाभ मिल रहा है। ------

कोट :

इंडियन पोस्ट बैंक की बढ़ती मांग एवं ग्राहकों में वृद्धि के कारण सरकार द्वारा कई योजनाओं को इसके खाते से भी जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। इस योजना के तहत अब लोग बैंक खाते की जगह सभी प्रकार के सब्सिडी प्राप्त करने के लिए इंडियन पोस्ट बैंक के खाते का उपयोग कर सकते हैं। -अनिल कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, पूर्वी क्षेत्र बिहार, पटना।

chat bot
आपका साथी