प्रशासन की पहल से खुला स्लुइस गेट, किसानों को राहत

कटिहार। गत कुछ दिनों से लगातार बारिश से बरारी प्रखंड के शिशिया सुजापुर कांतनगर उ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 11:04 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:11 AM (IST)
प्रशासन की पहल से खुला 
स्लुइस गेट, किसानों को राहत
प्रशासन की पहल से खुला स्लुइस गेट, किसानों को राहत

कटिहार। गत कुछ दिनों से लगातार बारिश से बरारी प्रखंड के शिशिया, सुजापुर, कांतनगर, उत्तरी भंडारतल पंचायत के दर्जनभर गांवों के सैकड़ों एकड़ मे लगी धान की फसल के डूबने की समस्या को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए अंतत: गंगा नदी के स्लूइश गेट को खुलवा दिया। बुधवार को अनुमंडलाधिकारी नीरज कुमार ने गंगा नदी के राजापाकर स्थित स्लूइस गेट का जायजा लिया। इस दौरान बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल काढ़ागोला के कार्यपालक अभियंता व एसडीओ अंजनी कुमार से विचार विमर्श कर उक्त स्लूइस गेट के चार फाटक में से दो फाटक को तत्काल खुलवाया गया। धान की खेतों से पानी की तेज निकासी गंगा नदी की ओर होने से किसानों को बड़ी राहत मिली है। इसको लेकर संधर्षशील रहे स्थानीय किसानों सहित किसान बेरोजगार मजदूर संघ के संयोजक राजकिशोर यादव व जिला पार्षद सह युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने जिला प्रशासन को साधुवाद दिया है। इस अवसर पर प्रमुख माला कुमारी, उपप्रमुख राजीव कुमार भारती सहित संबंधित पंचायतो के मुखिया मौजूद थे। बता दें कि इस मामले को लेकर किसानों ने आंदोलन की भी धमकी दी है।

chat bot
आपका साथी