वक्फ बोर्ड की संपत्ति को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्णय

कटिहार। राज्य वक्फ विकास योजना के सुचारू संचालन को लेकर जिला औकाफ कमेटी की बैठक जिल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 12:34 AM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 12:34 AM (IST)
वक्फ बोर्ड की संपत्ति को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्णय
वक्फ बोर्ड की संपत्ति को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्णय

कटिहार। राज्य वक्फ विकास योजना के सुचारू संचालन को लेकर जिला औकाफ कमेटी की बैठक जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी सह वक्फ स्टेट के नोडल पदाधिकारी विपिन कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में वक्फ विकास योजना के अंतर्गत वक्फ बोर्ड से निबंधित विकास को आय सृजक एवं बहुद्देश्यीय भवन, मुसाफिरखाना, विवाह भवन, व्यसायिक भवन, दुकान, मार्के¨टग कांप्लेक्स आदि का निर्माण किए जाने पर मुख्य रूप से विचार विमर्श किया गया। अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्ति को अतिक्रमणमुक्त कराने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी। जिले के सभी वक्फ स्टेट की भूमि की विवरणी को एकत्र कर आय व्यय का ब्यौरा प्राप्त करने, वक्फ संपत्ति पर वक्फ स्टेट का नाम, नंबर एवं भूमि का विवरण अंकित करने संबंध सूचना पट्ट लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में वक्फ बोर्ड की कई दुकान व जमीन का भाड़ा सात दशक पूर्व की दर पर भुगतान किए जाने के मामले पर चर्चा करते हुए ऐसे भाड़ेदार को प्रतिवेदित करने एवं तय भाड़ा नहीं देने पर कार्रवाई करने का प्रस्ताव भी लिया गया। इस मौके पर औकाफ कमेटी के अध्यक्ष शाहनवाज खान, सचिव मुजीबुररहमान, मु. इरशाद, सैयद परवेज, मु. खैरूद्दीन, रेहान खान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी