विद्यालय के निरीक्षण में खुली अनियमितता की पोल

- एमडीएम संचालन सहित प्रोत्साहन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत - अवैध वसूली की शिकायत पर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 12:49 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 12:49 AM (IST)
विद्यालय के निरीक्षण में खुली अनियमितता की पोल
विद्यालय के निरीक्षण में खुली अनियमितता की पोल

- एमडीएम संचालन सहित प्रोत्साहन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत

- अवैध वसूली की शिकायत पर साधनसेवी ने की जांच

----------------------

संवाद सूत्र, फलका (कटिहार) : विद्यालय के छात्र एवं अभिभावकों की शिकायत पर प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय झगरूचक का प्रखंड साधनसेवी राकेश साह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अनियमितता सामने आई। निरीक्षण के दौरान विद्यालय के बच्चे कमल किशोर मुखिया, राजकुमार मुखिया, पूरण कुमार, मुन्नी कुमारी, काजल कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, खुशबू कुमारी, मंजो कुमारी, प्रीति कुमारी, गुंजा कुमारी, बेबी कुमारी, सोनी कुमारी, रुबी, जूली आदि ने बताया कि उन्हें कई दिनों से एमडीएम नहीं मिला है, जबकि खाने की गुणवत्ता भी ठीक नहीं रहती। साथ ही भोजन में मेनू के अनुसार सभी बच्चों को अंडा नहीं देने की भी शिकायत की। वहीं प्रोत्साहन राशि वितरण के लिए प्रति छात्र 20 रूपये की राशि मांगने की भी शिकायत की। वहीं विद्यालय में गंगदी व अनियमितता की शिकायत बच्चों की रही। माध्यमिक विद्यालय के नवमीं वर्ग के छात्र विमल कुमार, गंगाराम सोरेन आदि ने बताया कि नामांकन के लिए उनसे चार सौ की राशि ली गई, जबकि रसीद नहीं दिया गया। इसके साथ ही अभिभावकों ने भी विद्यालय की समस्या से अवगत कराया। इस संबंध में बीआरपी खलीलुर्रहमान, राकेश साह ने बताया कि जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपी जाएगी। वही प्रधानाध्यापक ने बच्चों द्वारा लगाए गए आरोप को बेबुनियाद बताया।

chat bot
आपका साथी