परलोक में सुख चाहने के लिए जरुरी है प्रभु की भक्ति : भागीरथ बाबा

संवाद सूत्र समेली (कटिहार) प्रखंड क्षेत्र के छोहार पंचायत स्थित मोहजान पिपरा गांव में दो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Apr 2019 12:48 AM (IST) Updated:Tue, 23 Apr 2019 12:48 AM (IST)
परलोक में सुख चाहने के लिए जरुरी है प्रभु की भक्ति : भागीरथ बाबा
परलोक में सुख चाहने के लिए जरुरी है प्रभु की भक्ति : भागीरथ बाबा

संवाद सूत्र, समेली (कटिहार) : प्रखंड क्षेत्र के छोहार पंचायत स्थित मोहजान पिपरा गांव में दो दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कई संत पहुंचे हुए हैं। कुप्पाघाट से पहुंचे संत भागीरथ दास महाराज का लोगों ने भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान छात्राओं ने उनके स्वागत में स्वागत गान प्रस्तुत किए। प्रवचन के दौरान भागीरथ बाबा ने कहा कि जो परलोक में सुख पाना चाहते हैं उन्हें प्रभु भक्ति करने की जरुरत है। मानवसेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। सत्संग का अर्थ सदगुणों को अपने में समाहित करने से है। उन्होंने कहा कि लोगों को लोभ, मोह, अहंकार का त्याग कर एक दूसरे की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। संसार में ज्ञान ही सबसे बड़ी पूंजी है। इस अवसर पर विवेकानंद बाबा, निर्मल बाबा, नरेशानंद बाबा, परमानंद बाबा, फूल बाबा, मनोज बाबा, संजय बाबा, ओमप्रकाश बाबा आदि ने भी प्रचचन दिए। आयोजन में दूर दूर से श्रद्धालु पहुंचे हुए हैं। इसको लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। अनुयायियों के लिए भोजन व आवासन की भी व्यवस्था की गई है। आयोजन को सफल बनाने में सत्संग कमेटी के अध्यक्ष उदितनारायण मंडल, सचिव बेचन प्रसाद मंडल, उपाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद यादव, देवनारायण मंडल, कुसुम लाल मंडल, महेन्द्र महलदार, पूर्व प्रमुख प्रकाश मंडल, मुखिया भारती देवी, कोपाध्यक्ष दिलीप कुमार मंडल, अशोक कुमार पटेल, मिथुन कुमार, नरेश कुमार मंडल, नंदन कुमार मंडल, प्रदीप मंडल, संतोष पटेल, कमलेशवरी मंडल, संदीप कुमार सहित ग्रामीण जुटे हुए हैं।

chat bot
आपका साथी