कोरोना काल के सफल प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

कटिहार। शहर के वार्ड संख्या-16 स्थित मोहल्ला बघवाबाड़ी में महात्मा गांधी पुस्तकालय द्वारा कोर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jan 2021 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jan 2021 10:51 PM (IST)
कोरोना काल के सफल प्रतिभाओं 
को किया गया सम्मानित
कोरोना काल के सफल प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित

कटिहार। शहर के वार्ड संख्या-16 स्थित मोहल्ला बघवाबाड़ी में महात्मा गांधी पुस्तकालय द्वारा कोरोना आपदा के दौरान अलग-अलग क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी, पूर्व विधायक सह पुस्तकालय के संरक्षक सत्यनारायण प्रसाद, श्रीकृष्ण आस्था मंच एवं अर्जक संघ के अध्यक्ष गिरिजा सिंह, सर्वोदय समाज के अध्यक्ष अशोक कुमार, नागरिक संघर्ष समिति मनिहारी के अध्यक्ष अंगद ठाकुर, शिक्षक नवनीत, समाजसेवी तनुजा राशिद व कवियत्री नेहा किरण आदि ने संयुक्त रूप से किया।इस दौरान केबीसी विजेता शिक्षिका रूबी सिंह, इंडियन आइडल की प्रतिभागी व उभरती गायिका सितारा परवीन, भूगोल विषय में पीएचडी उपाधि प्राप्त युवा समाजसेवी डा. गंगा सागर दीनबंधु सहित युवा लेखक दीपक अग्रवाल को उनकी पहली समसामयिक लेखनी के लिए सम्मानित किया गया। अतिथियों ने दीपक अग्रवाल द्वारा रचित पुस्तक नारी चीत्कार आखिर कब तक का भी विमोचन किया गया। इस दौरान शिक्षक नवनीत और गिरिजा सिंह ने पुस्तक के अहम तथ्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी ने बघवाबाड़ी में इस तरह के आयोजन के लिए पुस्तकालय के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए प्रतिभाओं का हौसला अफजाई भी किया। इस दौरान मोहल्ले में मौजूद समस्याओं के समाधान का भरोसा भी उन्होंने दिया। पूर्व विधायक सत्यनारायण प्रसाद ने सभी को आगे की सफर के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर आदित्य शर्मा, विनय कुमार, अशोक कुमार, अंगद ठाकुर, जयप्रकाश यादव, प्रदीप अग्रवाल, हैदर अली, रामसुंदर मुखिया, दुकान एवं प्रतिष्ठान संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर राम, राजकुमार पासवान, कमल किशोर दास, जगदीश रजक, अनिल रजक, विनोद राय, जयचंद्र प्रसाद, विनोद दास, हेमंत पासवान, गुड्डू राय, अजय दास, मोनू रजक, अजय कुमार, मुकेश कुमार दास, गोविदा कुमार, सोनी देवी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी