रोज खुले में ही फेंका जाता है 25 ¨क्वटल कूड़ा

कटिहार । शहर में कचरा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है। नगर निगम के अनुसार रोजाना श

By Edited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 08:17 PM (IST)
रोज खुले में ही फेंका जाता है 25 ¨क्वटल कूड़ा

कटिहार । शहर में कचरा निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है। नगर निगम के अनुसार रोजाना शहर से 25 ¨क्वटल कचरे का उठाव होता है और इन कचरों को शहर से कुछ किलोमीटर दूर टे¨चग प्वाइंट में फेंका जाता है। यानि खुले में ही यह कचरा पड़ा रहता है।

इतना ही नहीं सफाई कर्मी द्वारा कचड़ा में मिले ठोस अंश को अलग नहीं किया जाता है। सभी कचरों को उदमा रेखा टें¨चग ग्राउंड में प्रतिदिन डाला जाता है। बाजार क्षेत्र में कूड़ा डालने के लिए डस्टबीन की व्यवस्था की गयी है। हालांकि दावों के उलट मोहल्ले में रखे गये डस्टबीन से नियमित कचड़ा का उठाव एवं सफाई नहीं हो रही है। इससे मोहल्लों साफ-सफाई की शिकायत आम है। नगर निगम द्वारा कचड़ा निस्तारण के लिए ट्रीटमेंट प्लांट अब तक नहीं लगाया गया है। नगर निगम द्वारा इस दिशा में पहल जरुर की जा रही है, लेकिन अभी परिणाम शून्य है। इधर लोगों की प्रवृत्ति भी यहां स्वच्छता में बड़ा बाधक बना हुआ है। खासकर बाजार में यत्र-तत्र फैली गंदगी के लिए स्थानीय दुकानदार ही सर्वाधिक दोषी है। इतना ही नहीं आम लोगों की कुछ आदतें भी चहुओर फैली रहने वाली गंदगी का एक मुख्य कारण है।

chat bot
आपका साथी