कर्मचारियों के हित की लड़ाई लड़ रही है संघ

कटिहार। बिहार राज चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ का 11 वां जिला सम्मेलन हरिशंकर नायक उच्च ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 12:48 AM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 12:48 AM (IST)
कर्मचारियों के हित की लड़ाई लड़ रही है संघ
कर्मचारियों के हित की लड़ाई लड़ रही है संघ

कटिहार। बिहार राज चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ का 11 वां जिला सम्मेलन हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दयानंद सिंह ने की। सम्मेलन का उद्घाटन संघ के प्रमंडलीय मंत्री सुशील झा ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी देवेंद्र सिंह भी मौजूद थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय मंत्री ने कहा कि बिहार राज चतुर्थवर्गीय कर्मचारी संघ समूह घ से समूह ग में पदोन्नति करने, आदेशपालों से रात्रि प्रहरी के आदेश पर रोक पर रोक लगाते हुए समय पर भुगतान करने, आदेशपालों, लिपिकों की स्वीकृत पद समाप्ति आदेश पर रोक लगाने, नई पेंशन नीति को समाप्त कर पुरानी पेंशन नीति लागू करने, सरकार द्वारा जारी आदेश 50 वर्ष की आयु पूरा करने वाले कर्मियों को कार्य समीक्षा के नाम पर सेवानिवृत्त आदेश पर रोक लगाने, वर्षों से कार्यरत संविदा कर्मी की सेवा नियमित करने आदि मुद्दों को लेकर सतत संघर्षरत है। संविदा कर्मी की सेवा नियमित होने तक सम्मानजनक मानदेय का भुगतान करने, विद्यालयों में बहाल रात्रि प्रहरी का छटनी के आदेश को निरस्त करने सहित कई चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी के हित को लेकर संघ लगातार लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि संघ की मुख्य मांग चतुर्थवर्गीय कर्मचारी को सम्मान के साथ रहने का अवसर देने की है। इस मौके पर संघ के रामानंद सिंह, सुधीर कुमार, सुबोध प्रसाद सिंह, शिवानंद ऋषि देव, उमेश मंडल, अरुण कुमार मंडल, रोहित साहनी, राम प्रसाद महतो, रीता देवी, सिमरन कौर, किरण देवी, विमल भगत, संजय पासवान, दिवाकर कुमार मंडल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी