चाइल्ड हेल्प लाइन कर रहा है प्रवासी बच्चों की मदद

कटिहार। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन द्वारा वेलफेयर इंडिया के बैनर तले यूनिसेफ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:49 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 04:49 PM (IST)
चाइल्ड हेल्प लाइन कर रहा है प्रवासी बच्चों की मदद
चाइल्ड हेल्प लाइन कर रहा है प्रवासी बच्चों की मदद

कटिहार। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर चाइल्ड लाइन द्वारा वेलफेयर इंडिया के बैनर तले यूनिसेफ के सौजन्य से कोरोना संक्रमण के दौरान प्रवासी मजदूरों के बच्चों के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन पर दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों के साथ आने वाले बच्चों को मास्क एवं सैनिटाइजर देने के साथ ही भोजन पैकेट एवं पेयजल भी उपलब्ध कराया जा रहा है। स्टेशन से 10 किमी की परिधि में अपने गंतव्य तक जाने वाले बच्चों को वाहन से पहुंचाने की भी व्यवस्था की गई है। समन्वयक प्रदीप कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा स्टेशन पर लगातार जागरूकता संबंधी उद्घोषणा भी की जा रही है। कटिहार स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर स्थित बाल सहायता केंद्र पर पिछले 20 दिनों से यह अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता और सहायता अभियान 23 मई तक चलाया जाएगा। 24 घंटे स्टेशन पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर आनंद कुमार पोद्दार, तन्नू कुमारी, दुर्गा कुमारी, उत्तम कुमार, पंकज कुमार, पुरूषोत्तम ठाकुर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी