पूर्णिमा पर बाबा गोरखनाथ धाम में जलाभिषेक को उमड़ी भीड़

कटिहार। सावन पूर्णिमा के पावन अवसर पर बाबा गोरखनाथ के दरबार में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़

By Edited By: Publish:Thu, 18 Aug 2016 10:17 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2016 10:17 PM (IST)
पूर्णिमा पर बाबा गोरखनाथ धाम में जलाभिषेक को उमड़ी भीड़

कटिहार। सावन पूर्णिमा के पावन अवसर पर बाबा गोरखनाथ के दरबार में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बाबा दरबार के सेवादारों की माने तो डेढ़ लाख से भी ज्यादा कांवरियों ने बाबा का जलाभिषेक किया। इस दौरान बुधवार संध्या से ही मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में तील रखने की जगह नहीं थी। मनिहारी स्थित गंगा से जल भर कांवरियों का रैला पूरी रात चलता रहा। बोल बम और हर.हर महादेव के जयघोष से संपूर्ण वातावरण गूंजता रहा। गुरूवार की अल सुबह से ही गोरखपुर मोड़ से बाबा दरबार तक कांवरियों की कतार लगी रही। महिला, बच्चे और बुजुर्ग सभी में बाबा गोरखनाथ के जलाभिषेक को ले अपार उत्साह था। मंदिर परिसर में स्थित शिव गंगा पोखर में स्नान कर बाबा को जलार्पण को ले कांवरियों में होड़ लगी रही। दिन भर बाबा को जलाभिषेक का सिलसिला चलता रहा। मंदिर परिसर में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में अक्षय ¨सह, ई शाह फैसल, विश्वजीत बनर्जी, कंचन यादव सहित मौजूद रहे।

भीड़ को लेकर सतर्क रहा प्रशासन

बाबा गोरखनाथ में उमड़ने वाली भीड़ को लेकर पूरा अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। मंदिर परिसर में स्थित कंट्रोल रूम में बैठे अनुमंडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर और एसडीपीओ चंद्रिका प्रसाद स्वयं सीसी टीवी द्वारा स्थिति का जायजा लेते रहे। वहीं सालमारी ओपी प्रभारी अमित कुमार, एएसआई आरपी यादव, कोकिल राम सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी ड्यूटी पर तैनात थे। सुरक्षा को ले प्रखंड क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती थी।

chat bot
आपका साथी