आवश्यक- जलापूर्ति की निविदा प्रक्रिया को किया गया शिथिल

जागरण संवाददाता, कटिहार: सात निश्चय के तहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना की निविदा प्रक्रिया जटिल ह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:26 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:26 AM (IST)
आवश्यक- जलापूर्ति की निविदा प्रक्रिया को किया गया शिथिल
आवश्यक- जलापूर्ति की निविदा प्रक्रिया को किया गया शिथिल

जागरण संवाददाता, कटिहार: सात निश्चय के तहत ग्रामीण जलापूर्ति योजना की निविदा प्रक्रिया जटिल होने के साथ टेंडर भरने के लिए संवेदक का जलापूर्ति योजना का कार्य अनुभव को अनिवार्य किए जाने को मुख्यालय स्तर से शिथिल किया गया है। प्रक्रिया जटिल होने के कारण संवेदक द्वारा निविदा में भाग नहीं लिए जाने के कारण कई पंचायतों में जलापूर्ति योजना का काम ठप पड़ा था। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को संवेदक ढूंढ़े नहीं मिल रहे थे। विभाग ने अब संवेदक के पीएचइडी विभाग में काम करने के अनुभव की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। अब किसी भी कार्य एजेंसी में काम का अनुभव रखने वाले संवेदक पीएचइडी की निविदा में भाग ले सकते हैं। पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता सुबोध शंकर ने बताया कि मुख्यालय स्तर से इस आशय का निर्देश जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी