छापेमारी में 60 लीटर देसी शराब के साथ छह तस्कर गिरफ्तार

संवाद सूत्र फलका (कटिहार) गुरुवार के सुबह शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान के तहत एलटीएफ और फलका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर 60 लीटर देसी शराब के साथ तीन महिला सहित छह शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 May 2022 11:55 PM (IST) Updated:Thu, 19 May 2022 11:55 PM (IST)
छापेमारी में 60 लीटर देसी शराब  के साथ छह तस्कर गिरफ्तार
छापेमारी में 60 लीटर देसी शराब के साथ छह तस्कर गिरफ्तार

संवाद सूत्र, फलका (कटिहार) : गुरुवार के सुबह शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान के तहत एलटीएफ और फलका पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर 60 लीटर देसी शराब के साथ तीन महिला सहित छह शराब तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया। जबकि छापेमारी में करीब 500 लीटर देसी अर्ध निर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने बताया कि शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। विशेष छापेमारी अभियान में एलटीएफ टीम की सुषमा कुमारी, फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान, सअनि अनिल कुमार एवं दर्जनों पुलिस बल शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी टीम के द्वारा अमोल चुरका टोला में बहामोय देवी, अपनमी देवी व सिकंदर मुर्मू के यहां छापेमारी की गई। छापेमारी में तीनों के घर से 10-10 लीटर कुल 30 लीटर देसी शराब बरामद करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद टीम के द्वारा गिरयामा चौक पर छापेमारी की गई। यहां बबलू मुर्मू के यहां से 10 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। वहीं मौके पर बबलू मुर्मू को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि श्रीकॉल में भी छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तला कुरी के घर से भी 10 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। शराब बरामद होते ही महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं गयारहिका में दिनेश ऋषि के घर पर भी शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई। छापेमारी में यहां भी करीब 10 लीटर देसी शराब बरामद हुआ। इसके साथ ही महिला तस्कर तला कुंड़ी को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी जगहों से कुल 60 लीटर देसी शराब के साथ तीन महिला शराब विक्रेता समेत छह तस्कर को गिरफ्तार किया गया। वहीं 500 लीटर अधनिर्मित देसी शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। सभी के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया। शराब के विरुद्ध इस बड़ी कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

chat bot
आपका साथी