हसनगंज के दो पंचायतों के परिणाम घोषित

कटिहार। हसनगंज प्रखंड में निर्धारित समय से प्रेक्षक व दंडाधिकारी के समक्ष वज्रगृह का सील तोड़ एसएफसी

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 09:44 PM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 09:44 PM (IST)
हसनगंज के दो पंचायतों के परिणाम घोषित

कटिहार। हसनगंज प्रखंड में निर्धारित समय से प्रेक्षक व दंडाधिकारी के समक्ष वज्रगृह का सील तोड़ एसएफसी भवन में प्रखंड के एक नम्बर पंचायत कालसर से मतगणना का कार्यक्रम शुरू किया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतगणना स्थल जाने तक के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है। प्रत्याशी व अभिकर्ता की पूरी जांच व तलाशी के उपरान्त ही मतगणना कक्ष में जाने की अनुमति दी जाती थी। मतगणना स्थल परिसर में प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ से मेला जैसा नजारा था। दोपहर के बाद से प्रत्याशियों का कक्ष से बाहर निकलने का सिलसिला शुरू हो गया। कालसर पंचायत के राजेन्द्र उरांव को कुल 1464 मत मिला। वहीं उप विजेता रामदयाल उरांव को कुल 755 मत प्राप्त हुआ। बता दें की राजेंद्र उरांव लगातार दोबारा मुखिया पद के लिये चुने गये। वहीं सरपंच पप्पू उरांव 791 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तोकाइ मुर्मू को 169 मत से पराजित किया। पंचायत समिति सदस्य के लिये चांदनी देवी कुल 1029 और उप विजेता अनुपम देवी को 848 मत प्राप्त हुआ। दूसरे नंबर के ढेरूवा पंचायत में मुखिया पद के लिये बिपिन ¨सह को कुल 1315 और उप विजेता रुस्तम अली को 1186 मत मिला है।

chat bot
आपका साथी