नशामुक्ति अभियान को लेकर प्रेरकों को टास्क

कटिहरा। अमदाबाद प्रखंड में नशा मुक्ति अभियान की सफलता को लेकर बुधवार को बीआरसी भवन अमदाबाद में साक्ष

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 10:50 PM (IST)
नशामुक्ति अभियान को लेकर प्रेरकों को टास्क

कटिहरा। अमदाबाद प्रखंड में नशा मुक्ति अभियान की सफलता को लेकर बुधवार को बीआरसी भवन अमदाबाद में साक्षरता के प्रखंड कार्यक्रम समन्वय अरूण कुमार ¨सह की अध्यक्षता में टोला सेवकों, तालिमि मरकज के शिक्षा स्वयं सेवकों, साक्षरता के वरीय प्रेरक, प्रेरकों की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें सदस्य राज्य संसाधन समूह के विमल मालाकार ने उपस्थित लोगों को नशामुक्ति अभियान को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे नीतियों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इसमें साक्षरता कर्मी, वरीय प्रेरक, प्रेरक टोला सेवक शिक्षा स्वयं सेवक आंगनबाड़ी सेविका, आशा जीविका दीदी, विकास मित्र के साथ-साथ विद्यालय एवं विद्यार्थी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आगे बताया कि सरकार ने इस कार्य में विद्यालयों की विशेष भूमिका तय कर दी है। आगे बताया कि कई स्तरों पर समितियों का गठन किया गया है एवं सभी को दायित्व सौंपे गए हैं। मसलन प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के माध्यम से एक संकल्प पत्र भरवाया जाएगा। साथ ही बच्चे शराब बंदी पर नारे भी लिखेंगे एवं बच्चे प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को जागरूक करेंगे एवं विज्ञान दिवस, महिला दिवस, शहीद दिवस, अंबेडकर दिवस आदि मौकों पर विभिन्न स्तरों पर सामूहिक लामबंदी के लिए गतिविधियां चलाई जाएगी। बताया कि साक्षरता कर्मियों को भी नशा मुक्ति अभियान की जागरुकता के लिए विभिन्न स्थानों पर स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक करना है। लोग जागरूक होंगे तभी यहां कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल हो सकेगा। मौके पर सक्षरता के प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक अरूण कुमार ¨सह, साक्षरता के केआरपी राम अकबाल ¨सह, वरीय प्रेरक मनोज कुमार, समिरन मंडल, पशुपति मंडल, शिक्षा स्वयं सेवक गुलहसन, मो. इबरार, मो. मेफताउर, टोला सेवक रूपेश रजक, नूतन कुमारी, प्रेरक चित्रा कुमारी, जूली कुमारी, कृति कुमारी आदि लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी