गणित को लेकर मन में न पालें भय

कटिहार। गणित के सवालों को लेकर मन में भय न रखें। सवालों का सहजता से हल करना हीं बेहतर विकल्प है। गणि

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 08:15 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 08:15 PM (IST)
गणित को लेकर मन में न पालें भय

कटिहार। गणित के सवालों को लेकर मन में भय न रखें। सवालों का सहजता से हल करना हीं बेहतर विकल्प है। गणित के सवालों को लेकर छात्रों में भय बना रहता है। इसको लेकर गणित के शिक्षक नीरज कुमार ¨सह बताते हैं कि छात्रों को एनसीईआरटी की पुस्तक का गहन अध्ययन के साथ ही सवालों का नियमित अभ्यास करना चाहिए। इसके साथ हीं आरएस अग्रवाल एवं आरडी शर्मा की पुस्तकों का भी अध्यन कर सकते हैं। आयतन एवं क्षेत्रफल, द्विघातीय समीकरण, गोला, नियामक ज्यामिति, उंचाई एवं दूरी के सवालों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। सवालों के हल के दौरान समय प्रबंधन का ध्यान रखना बेहद आवश्यक है। साथ ही गत वर्षों के प्रश्नों का भी अध्ययन बेहतर अंक लाने में हितकारी होगा। साथ ही परीक्षा के दौरान शांत मन से सवालों का जवाब देना आवश्यक है।

chat bot
आपका साथी